तीन तलाक पर बने का़नून का खौफ नहीं नजर आता .


देहरादून 



आखिर देश में जंहा महिलाओ के सम्मान को सर्वोपरि माना जाता है और इस सम्मान को बरकररार रखने के लिए अलग से कानून भी बना दिया गया है बावजूद इसके कुछ लोग आज भी शायद दक्यानुसी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है ताज़ा मामला राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र का है जंहा कानून बनने के बाद भी जरा भी डर नहीं रह गया है जिसके चलते आये दिन इन मामलो में बढ़ोतरी हो रही है डोईवाला के राजीव नगर मे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर बोला तीन बार तलाक़ और घर से बाहर निकाल दिया बताया जा रहा है वर्ष 2011 में उसका विवाह जाकिर पुत्र शरीफ निवासी राजीव नगर डोईवाला के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती रही, उसके 03 छोटे छोटे बच्चें है। 01 अगस्त को उसके पति ने उसके साथ झगड़ा किया और एक साथ तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया है। पीड़िता ने थाने पर आकर तहरीर दी, इस पर थाना डोईवाला वाला में मुस्लिम महिला(विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा)अधिनियम 2019 की धारा 3/4 व 323 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।